- ब्रह्माकुमारी बीके अराधना ने प्रखंड के पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांधकर इसकी महता पर चर्चा की
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। ब्रह्माकुमारी बीके अराधना बहन ने प्रखंड के पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांधकर इसकी महता पर चर्चा की। मौके पर उपस्थित बहन बीके अराधना ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर चर्चा करते हुए कहा कि यह रक्षा सूत्र मन, वचन कर्म की पवित्रता तथा प्रतिज्ञा का सूचक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन का अर्थ ही होता है रक्षा के लिए बन्धन। हालांकि बंधन किसी को भी प्रिय नहीं होता है। परन्तु यहां इसका अर्थ यही है कि अपनी उन आसूरी प्रवृत्तियों से रक्षा के लिए मर्यादाओं के बन्धन में बंधना जिसके कारण हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वास्तव में यह बन्धन नहीं बल्कि स्वतंत्रता है। मनुष्यात्माओं को आसुरी शक्तियों से रक्षा करने तथा दैवी शक्तियों के आह्वान करना ही इस रक्षाबंधन का उद्देश्य है. इसका महत्व भूलने के कारण ही आज भाई-बहन के रिश्तों पर भी अंगुली उठने लगी है। उन्होंने कहा कि यह समय परिवर्तन का समय है। आसुरी दुनियां समाप्त होकर दैवी दुनियां के आगमन का है। इसलिए हम परमात्मा द्वारा दिये जा रहे पवित्रता के इस प्यारे बंधन को समझकर अपने जीवन में उतारते हुए इसकी एक ऐसे समाज की स्थापना में मददगार बने जहाँ सिर्फ पवित्र रिश्तों का साम्राज्य हो। इस दृष्टिकोण से रक्षाबंधन का पर्व मनाने की आश्यकता है तभी इसकी सार्थकता है। यही ईश्वरीय संदेश है और भाई-बहन का त्योहार रक्षाबन्धन का भी. इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार अरुण सिंह, कुलदीप महासेठ, पंकज मिश्रा, नीरज शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, बीके भाई गणेश, बीके बहन खुशबू आदि लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा