- साथी हुआ घायल ,पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा- चिरांद रोड में जानकीनगर चिमनी के समीप एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ जा रहे एक व्यक्ति घायल हो गया।मृतक जानकीनगर निवासी बुनिलाल माझी के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार मांझी जबकि घायल योगेन्द्र माझी के पुत्र मंजीत मांझी बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकीनगर गांव निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार मांझी चिमनी पर काम कर अपने घर लौट रहा था। तभी एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके साथ जा रहे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका इलाज गड़खा सीएचसी में किया गया। मृतक चिमनी पर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मौत के बाद पत्नी प्रियंका कुमारी पिता बुनिलाल माझी माता भाई बीरन कुमार , गुलशन कुमार, बहन समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों को रोता देख 6 माह के पुत्र भी रो रहा था।संतोष की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक की पत्नी के बयान पर गारखा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें अज्ञात बाइक चालक को आरोपित बनाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा