संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखण्ड के कौरुधौरु पंचायत के गुर्दाहां कला गाँव में मनरेगा के तहत निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन मुखिया वीणा देवी की मौजूदगी में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने फीता काट कर किया। इस दौरान कुल 30 लाख रुपये की राशि से पूरी हुई योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिनमें सामुदायिक शौचालय का भी उद्घाटन भी शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा पार्क एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्र जैसी योजना को कौरुधौरु पंचायत में लाने के लिए मुखिया वीणा देवी एवं प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं पंचायत की ओर से भी कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण पंचायत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पंचायत के मनरेगा योजना से जुड़े सभी प्रकार के कार्य इसी भवन से निष्पादित किये जाएंगे। मनरेगा से जुड़े किसी भी कार्य को लेकर अब जन प्रतिनिधियों या पंचायत की आम जनता को प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सभी प्रकार के कार्यों को इसी भवन में किया जाएगा। यह भवन एक प्रकार का पंचायत का मनरेगा भवन होगा। जिसमें पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक कार्य करेंगे और लोगों से जुड़ी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे। उद्घाटन के मौके पर सारण निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन, उमाशंकर ओझा, हसनुद्दीन खां, अनिरुद्ध यादव, राजीव रोबिन, अमर सिंह, नवरत्न प्रसाद गुप्ता, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी