पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के घोघिया गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क गर्भवती महिला को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई जहां महिला की पहचान घोघिया गांव निवासी रमेश राम की 30 वर्षीय पत्नी नेहा देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल महिला के परिजनों ने बताया कि महिला अपने दरवाजे पर खड़ी थी कि अनियंत्रित बाईक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी