राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया मसरख एसएस-73 सड़क स्थिति रामबाग नहर पुल के समीप सोमवार की दोपहर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सिकंदर राय बताये जाते है। जिसका उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है। घायल व्यक्ति ने बताया कि वह अपने घर के एक सदस्य के साथ बाइक से तरैया अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। जैसे ही वे लोग तरैया-मसरख एसएस- 73 रामबाग नहर पुल के समीप पहुंचे कि तरैया की तरफ से काफी तेज गति में आ रही एक स्कार्पियो ने उनके बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वे लोग बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अत्यधिक चोटे लगी और वे कुछ समय के लिए सेन्सलेश हो गये थे। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही ठोकर मारने के बाद स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पाकर घायल के परिजन रेफरल अस्पताल पहुचे हुए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा