जमसड में दस माह में भी नल-जल योजना से नहीं हो सका बिजली कनेक्शन, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- जमसड पंचायत के वार्ड नंबर 9 में आवेदन देने के दस माह बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं होने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बहुमुखी नल जल योजना पर लगा हुआ है ग्रहण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- प्रखंड के जमसड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद कनेक्शन के लिए आवेदन करने के 10 माह बाद भी बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं करने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाले नल जल योजना पर ग्रहण लगा हुआ है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार के दिन बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया।
प्रखंड के जमसड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 के ग्रामीणों की मानें तो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की बहुमुखी योजना नल-जल योजना के तहत लगभग एक वर्ष पहले जमसड पंचायत की स्थानीय मुखिया बसंती देवी के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में दस लाख रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई थी। जिससे वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा 10 माह पूर्व ही जमसड पंचायत के जमसड टोला वार्ड नंबर 9 में नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण से लेकर घर घर नल के कनेक्शन तक के कार्य को पूर्ण कर लिया गया था। जिसके बाद कमेटी के माध्यम से ही नल जल योजना के टंकी के मोटर को चलाने के लिए बिजली विभाग में कनेक्शन देने के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आवेदन देने के 10 माह बाद भी महज दो अदद बिजली के खंभे उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिससे इस योजना के तहत वार्ड में लगभग 10 लाख रुपए सरकारी राशि खर्च होने के बावजूद भी जल मीनार से पानी नहीं टपक सका है। यह स्थिति तब है जब बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन देने के बाद कई बार स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि से लेकर वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों के द्वारा कनेक्शन करने के लिए बिजली विभाग के जेई से लेकर अन्य कर्मियों से संपर्क किया जा चुका है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार के दिन लाइन बाजार-थावे मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मांझी और पंचायत समिति सदस्य राघव किशोर सिंह के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया जिसके बाद फिर से आवागमन शुरू हो सका। बिजली विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों में राजू कुमार ठाकुर, सतीश कुमार, राकेश शर्मा, नीरज सिंह, दीपक ठाकुर, दिनेश ठाकुर, मोहन कुमार, शैलेश कुमार, मंटू कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित थे।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास