पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत के वार्ड- 5 बंसोही पश्चिम टोला गोंड टोली में लगातार हो रही बारिश के पानी से ग्रामीण सड़क समेत लोगों के घरों तक मंगलवार को पानी पहुंच गया है। गांव वालों ने बताया कि लगभग बीस दिनों से वे नरक की जिंदगी जी रहे हैं।मदद के लिए प्रशासन को तों छोड़िए जिस मुखिया ने चुनाव में विकास का लालच देकर वोट लिया उसने भी ताकने तक की जहमत नहीं उठाई है। लगातार हो रही बारिश के पानी के कारण सभी फसल डूब कर क्षतिग्रस्त हो गयी है सड़कें घुटनें भर से ज्यादा पानी में डूबी पड़ी है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पानी घरों में हो जाने के कारण दैनिक नीति कर्म करने में भी परेशानी हो रही है। मौके पर राम प्रकाश सिंह, शकुंतला देवी, योगेंद्र प्रसाद सहित बहुत सारे लोगों ने बताया कि हम लोग इस बरसात के पानी से बहुत परेशान हैं लेकिन जाएं तो जाएं कहां हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। गांव वालों ने बताया कि बगल की सड़क में एक छोटा पुलिया का निर्माण हो गया होता तो हमेशा हमेशा के लिए इस बस्ती के लोगों को बरसात के पानी की समस्या से निजात मिल जाता। पर इस पर किसी का ध्यान नही हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी