राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी अच्छेलाल साह का पढ़ने गया पुत्र प्रियांशु कुमार सोमवार को एक निजी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर साइकिल से घर लौटने के दौरान लापता हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की जा रही थी। पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी फोटो अपलोड कर सूचना वायरल की गई थी। मंगलवार को बिहार के बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छात्र प्रियांशु कुमार घूमता हुआ नजर आया। एक परिचित सहित रेलवे पुलिस की नजर प्रियांशु के ऊपर पड़ी। इसके बाद रेलवे पुलिस की मदद से उक्त परिचित व्यक्ति द्वारा कटेया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। मंगलवार की सुबह परिजन निजी वाहन से बरौनी जंक्शन के लिए रवाना हो गए। बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी अच्छे लाल साह का पुत्र प्रियांशु कुमार बेतानिया गांव स्थित निजी स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। छुट्टी के बाद साइकिल से लौट रहे प्रियांशु ने गांव के ही एक लड़के को अपनी साइकिल और स्कूल बैग देकर घर भेज दिया और बताया कि थोड़ी देर बाद में घर लौटूंगा। इसी बीच वह किसी तरह से एकमा रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जहां से किसी अज्ञात रेलगाड़ी में बैठकर बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। बहरहाल, उसके घर पहुंचने पर ही यह जानकारी स्पष्ट हो पाएगी, कि आखिर क्यों और कैसे वह बरौनी जं पहुंचा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा