राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05165/05166 थावे- कप्तानगंज-थावे के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन निम्नवत् किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिष्चित हो सके। 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन थावे से 10.20 बजे प्रस्थान कर नरकटिया बाजार हाल्ट से 10.26 बजे, सासामुसा से 10.32 बजे, सिपाया से 10.39 बजे, जलालपुर से 10.45 बजे, तिनफेरिया से 10.52 बजे, तरयासुजान से 10.58 बजे, तमकुही रोड से 11.08 बजे, गौरी श्रीरामपुर से 11.16 बजे, दुदही से 11.23 बजे, चाफ हाल्ट से 11.30 बजे, कठकुइयां से 11.37 बजे, पडरौना से 11.46 बजे, बरहरागंज से 11.55 बजे, रामकोला से 12.05 बजे, लक्ष्मीगंज से 12.13 बजे तथा मठिया बरघाट हाल्ट से 12.20 बजे छूटकर कप्तानगंज 12.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेष तक प्रतिदिन कप्तानगंज से 13.20 बजे प्रस्थान कर मठिया बरघाट हाल्ट से 13.30 बजे, लक्ष्मीगंज से 13.36 बजे, रामकोला से 13.44 बजे, बहहरागंज से 13.54 बजे, पडरौना से 14.03 बजे, कठकुइयां से 14.12 बजे, चाफ हाल्ट से 14.20 बजे, दुदही से 14.26 बजे, गौरी श्रीराम से 14.34 बजे, तमकुही रोड से 14.41 बजे, तरयासुजान से 14.51 बजे, तिनफेरिया से 14.58 बजे, जलालपुर से 15.04 बजे, सिपाया से 15.11 बजे, सासामुसा से 15.17 बजे तथा नरकटिया बाजार हाल्ट से 15.24 बजे छूटकर थावे 15.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा