पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 18 वी एशियन महिला हैंडबॉल टीम के लिए इंडिया टीम के 30 सदस्यीय प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार के दो बेटियों का चयन हुआ है। 14 सितम्बर तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बिहार की कुमारी रोहिणी एवं सुमन कुमारी के चयन होने का पत्र हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने बिहार हैंडबॉल संघ को भेजा है। प्रशिक्षण शिविर से चयनित खिलाड़ी 18 वी एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में 15 से 25 सितम्बर तक अमन जॉर्डन में भाग इंडियन टीम का हिस्सा बनेंगे। बिहार के दो बेटियों का चयन एशियन टूर्नामेंट के प्रशिक्षण शिविर के लिए होने पर बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार, चेयरमैन इंजीनियर सच्चिदानंद राय, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजय पाठक सहित अन्य संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियो ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को इंडियन टीम का हिस्सा बनने की शुभकामना दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा