राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में प्रदेश सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मठ मंदिरों की जमीनों का भी सर्वे होगा और उन्हें संरक्षित करने उनकी जमाबंदी और घेराबंदी करने की भी कार्रवाई की जा रही है इस मामले में सभी जिलाधिकारियों ,राजस्व कर्मियों ,राजस्व अधिकारियों को शासन के द्वारा निर्देश दिया है और सभी धार्मिक संपत्तियों की सर्वे कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे मंदिरों और मठों की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर जमीनों को पर निर्माण कराने उस पर स्थाई कब्जा करने के प्रश्न पर विधि मंत्री ने कहा कि कोई भी हो कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी हो उसको बख्शा नहीं जाएगा। छपरा के सारण समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सारण की आयुक्त पूनम, सारण, सिवान, गोपालगंज के जिलाधिकारी समेत राजस्व अधिकारी और सीओ और वीडियो भी उपस्थित थे। सासामुसा गोपालगंज की चीनी मिल के बकाया भुगतान के संबंध में मंत्री ने कहा कि सासामुसा चीनी मिल के पास काफी चल एवं अचल संपत्ति है उसको बेचकर किसानों का अविलंब भुगतान किया जाए यह आदेश गोपालगंज के जिलाधिकारी को दिया गया है। वहीं मरहौरा सारण स्थित चीनी मिल का किसानों का काफी राशि बकाया है के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह ब्रिटिश कंपनी का है और यह कपड़ा मंत्रालय के अधीन है जिस पर मुकदमा चल रहा है यह मामला चूंकि न्यायालय में है इसलिए इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं गौरतलब है कि मंत्री से जब इस बारे में कहा गया मरहौरा चीनी मिल के पास भी काफी मात्रा में चल और अचल संपत्ति और जमीने हैं और किसानों का करोड़ों रुपए अभी बकाया है और मरहौरा चीनी मिल में मशीनों और अन्य संपत्तियों की लगातार चोरी हो रही है इस पर उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन का काम है जिला प्रशासन को आदेश देते हैं कि वहां की स्थिति की समीक्षा की जाए और वहां की रिपोर्ट दिया जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा