राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बी राम प्लस टू विद्यायल नगरा में बुधवार को मैट्रिक व इंटर का फर्म तथा नामांकन फर्म फर्म भड़ने के दौरान छात्रों को ली गई राशि की रसीद नही देने पर छात्रों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया।छात्र रोहित कुमार मांझी,अभिषेक कुमार सिंह,अंकित कुमार सिंह, वैभव सिंह, पुतुल कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, शमसेह आलम, पीयूष कुमार,अभिनव कुमार आदि ने कहा कि इस विद्यायल में कभी भी नामांकन तथा परीक्षा फर्म भड़ने के समय रसीद नही दिया जाता है,मांगने पर विद्यायल के शिक्षकों द्वारा कहा जाता है, आप लोग रसीद प्राचार्य से माँगिए,जब रसीद की मांग प्राचार्य मो. शबीब अंसारी की जाती है, तो उनके द्वारा कहा जाता है कि भीड़भाड़ अभी है रसीद नही मिलेगा और उनको घर लौटा दिया जाता है।उसी वक्त विद्यायल परिसर में उपस्थित इंटर के छात्र रोहित कुमार मांझी ने बताया कि दो दिन पूर्व इंटर का फर्म बढ़ने के बाद रसीद की मांग की गई, तो प्राचार्य द्वारा मुझे पटाई की गई,जिसका इलाज नगरा प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र में कराया गया।डॉ एसएन प्रसाद द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिए।रोहित कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत डीईओ सारण को दे दिए गई है,हंगामा की खबर मिलते ही मौके पर ओपीध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुँचे और छात्रों को समझाया।इस संबंध में प्राचार्य शबीब अंसारी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगा है, सभी साजिस के तहत छात्रों को भड़का कर कराया गया है,हालांकि की उन्होंने कहा कि छात्रों को रसीद की मांग जायज है,कल से किसी भी तरह की राशि लेने पर रसीद उसी वक्त छात्रों को दिया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी