पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में अवस्थित नागेश्वर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बहादुरपुर के मुख्य द्वार पर विद्युत आपूर्ति को लगाएं गये पोल पर पिछ्ले एक सप्ताह पहले एक विशालकाय पेड़ गिरकर अटक गया है जिससे विद्यालय में आने वाले शिक्षकों समेत छात्रों में डर बना हुआ है कि कब पेड़ बिजली के पोल को लेकर गिर पड़े और जान-माल की बड़ी हानी हो जाएं।वही तारों में उच्च क्षमता की विधुत आपूर्ति चल रही है। मामलेे में विद्यालय प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिछले एक सप्ताह पहले तेज आंधी से मोटा पेड़ गिर पड़ा पर वह विधुत आपूर्ति के पोल पर ही अटक गया है जिससे आने जाने वालों को जान का खतरा बना हुआ है।वही उन्होंने बताया कि इस मामले में सहायक विधुत अभियंता को लिखित आवेदन देकर पोल पर अड़े पेड़ को हटाने की मांग की गई पर एक सप्ताह बीत गया पर कोई कारवाई नहीं हो रही है। गांव वालों ने बताया कि गांव के ही लड़के लड़कियां विधालय में पढ़ने जाती है पर विधुत तार गिरने की डर से बहुतों ने जाना छोड़ दिया है यदि अविलंब पोल पर गिरे पेड़ को नही हटाया जाता है तों हटाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी