राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। वैसे पूरा चुनाव 11 चरणों में होगा। पंचायत चुनाव ईवीएम और मतपेटिकाओं से होगा। सरकार द्वारा जैसे ही पंचायती चुनाव की अधिसूचना जारी हुई। देश की आत्मा कहीं जाने वाले गाँवो चौपालों पर चुनावी मंथन शुरु हो गया है। किसी पंचायत की जनता अपने प्रतिनिधि को मन टटोलने के लिए तरह तरह की पैतरे सोच में जुट गये है तो वहीं कही युवा वर्ग इस बार अपना ताल ठोकने को कमर कस रहा है परंतु आज भी सही मायने में बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना 7 निश्चय योजनाओं को पंचायत की धरातल पर लाने के बाद भी गाँवो में समस्याओ का अंबार खडा़ लगा है कही नल जल खराब है तो कही टंकी बनी ही नहीं, कमीशन की खेल में कम गणवत्ता से बने पीसीसी सड़क आज भी लोगों को नहीं चलने को बाध्य कर रही है तो कही़ इंदिरा आवास की समस्या, कहीं मनरेगा में लुट खसोट, मनरेगा में कहे तो कही कही एक ही पोखर या नाली की उगाही में तीन- चार बार पैसे की निकासी, किसी गरीब की वृद्धा पेंशन आज तक नहीं बना और वो आज भी जनप्रतिनिधियों के चौकठ पर दौरने को मजबूर है। कही गौशाला शेड के नाम पर किसी का दलान बना दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी