संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार बनियापुर प्रखण्ड में आठवें चरण में 24 नवम्बर को मतदान होनी है। साथ ही नामांकन से लेकर नाम वापसी एवं मतगणना तक के लिये अलग- अलग तिथि निर्धारित की गई है।अब जबकि मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,तो प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई है। बुधवार से सभी पदों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय दिख रहे है। किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से लेकर सामाजिक कार्यो तक मे कोई भी प्रत्याशी शामिल होने का मौका गंवाना नही चाह रहा है। सभी कार्यक्रमों में प्रत्याशियों की बाढ़ सी दिख रही है। इस दौरान मुखिया,बीडीसी और जिला परिषद के प्रत्याशियों की संख्या अन्य पदों की तुलना में अधिक दिख रही है। वर्तमान जनप्रतिनिधि से लेकर संभावित प्रत्याशी तक मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिये अलग- अलग हथकंडा अपनाने में लगे है। हालांकि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श अचार सहिता भी क्षेत्र में प्रभावी हो गई। जिसको लेकर सभी प्रत्याशीगण काफी सजग और सतर्क दिख रहे है। साथ ही पुलिस-प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गई है। इधर पहली बार मुखिया,वार्ड सदस्य, बीडीसी और जिलापरिषद उम्मीदवार के चुनाव के लिये ईवीएम का प्रयोग हो रहा है। जिसको लेकर मतदाताओं में भी उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि ग्राम कचहरी के दो पद सरपंच और पंच का चुनाव पूर्व की भांति मतपत्र से ही कराई जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी