संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया गांव में काली मंदिर (पश्चिम) परिसर में बुधवार को चैबीस घंटे का अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन को लेकर श्रद्धालु भक्तों ने भब्य कलश यात्रा निकाली। जिसमें हाथी, घोड़े और बैंड- बाजे के साथ-साथ अलग- अलग परिधान में शामिल भक्तगण आकर्षण के केंद्र रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी करने के बाद अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ हुई। जहाँ पूरे दिन स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान जय श्रीराम के उदघोष से पूजा स्थल सहित आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। वही पूजा स्थल पर पहुँचने वाले लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो,को ध्यान में रख समिति सदस्यों द्वारा साफ- सफाई, लाइट साउंड,टेंट- पंडाल और लाइटिंग की भी माकूल व्यवस्था की गई है।ग्रामीण बजरंग सोनी, दीपक पाठक, जवाहिर साह, बशिष्ठ पाठक आदि ने बताया कि अष्टयाम समापन के बाद शोभायात्रा के क्रम में श्रीराम जानकी की झांकी निकाली जाती है। जिसमे सभी ग्रामीण श्रद्धापूर्वक शामिल होते हैं। साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी जमादार राय, संजय सिंह, टुनटुन पटेल, शंकर सोनी, पूर्व सरपंच श्रवण महतो, सरोज राय, धर्मेंद्र बैठा, हरेराम पाठक, मिथिलेश शर्मा, सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा