लंदन, (एजेंसी)। लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, ऐसी खबरें आ रही हैं कि मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच तीखी बहस हुई थी। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन पर बाउंसर गेंदों की बारिश सी कर दी थी, जिसको लेकर दोनों टीमों के बीच काफी तनाव हो गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान भी कई बार खिलाड़ियों के बीच टकराव देखने को मिला था। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद 151 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी।
टेलिग्राफ स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन के खेल के बाद भारतीय कप्तान विराट और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बीच तीखी बहस हुई थी। इससे पहले जेम्स एंडरसन भी बता चुके हैं कि जब वह पहली पारी में बल्लेबाजी करने गए थे, तब बुमराह के साथ उनकी क्या बहस हुई थी। एंडरसन ने टेलिग्राफ के कॉलम में लिखा, ‘मैं गुस्से में था, जब मेरे ऊपर गुस्सा हावी हो गया, तो मुझे लगा कि कुछ बोलना चाहिए। मुझे ऐसा करने में बुरा लगा, क्योंकि इससे रूट का सेलिब्रेशन फीका पड़ गया, जो उन्होंने पहली पारी में रन बनाए थे। मैंने इसके लिए बाद में उनसे माफी भी मांगी थी। ऐसा कभी-कभी हो जाता है।’
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए, जिसमें रूट ने 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 120 रनों पर समेटकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है, तीसरा टेस्ट मैच आज से हेडिंग्ले में खेला जाना है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज