नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तीन दशकों तक लोकसभा सदस्य रहे पंडित द्वारिका नाथ तिवारी की 28 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक ग्राम में याद किया गया। स्थानीय विधायक छोटेलाल राय ने इस अवसर पर कहा कि परसा का सौभाग्य है कि इस क्षेत्र में पंडित जी का जन्म हुआ। आज भी परसा का हाई स्कूल और स्वराज आश्रम पंडित द्वारिका बाबू की मौजूदगी का अहसास करवाता है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह ने याद करते हुए कहा कि पंडित द्वारिका नाथ तिवारी जी ना सिर्फ बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे अपितु राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक ब्यक्ति भी थे, जिनकी देश के प्रति योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर विजय नारायण सिंह, अजय तिवारी, गोपेश्वर नाथ तिवारी, राजनाथ राय, लालमोहन राय, जयराम मल, गिरजा राय, कमलेश राय, परीक्षण शर्मा, सुभाष पांडेय, मुन्ना ठाकुर, सुरेश यादव, अंकित तिवारी, राज तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बरिष्ठ नागरिकों का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने किया एवं संचालन और धन्यबाद ज्ञापन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष तरुण तिवारी ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा