पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना वैक्सीनेशन से कतराने वाले लोगों को जजौली पंचायत क्षेत्र के बली विशुनपुरा और गंडामण गांव के ग्रामीणों से सीख लेनी चाहिए। शनिवार को यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कैम्प लगानें के लिए प्रखंड स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। मौके पर ग्रामीण विनय कुमार पांडेय, इजहार आलम, वरूण कुमार यादव, नंदन कुमार, अजय कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बीडीओ मशरक, सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी मशरक को मिलकर ज्ञापन सौंपा वही जिलाधिकारी सारण, सिविल सर्जन सारण को रजिस्टर्ड डाक से ज्ञापन भेजकर बली बिशुनपुरा गांव के सामुदायिक भवन,गंडामण उप स्वास्थ्य केन्द्र,जजौली सामुदायिक भवन और बहुआरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया अभी बहुत सारे लोगो को वैक्सीन नही पड़ा है गांवों में बहुत सारे बुजुर्ग भी हैं जो दूसरे जगहों पर वैक्सीन लेने जानें पर भीड़ भाड़ में मारपीट और हो हल्ला हो जाती है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी