राष्ट्रनायक न्यूज।
लहलादपुर/जनता बाजार (सारण)। थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव टोले फाटकपर निवासी दूधनाथ प्रसाद की 30 वर्षीय पत्नी उषा देवी की मौत बिजली का करेंट लगने से हो गई। मृतका के ससुर रामाजी राम के अनुसार घटना रविवार के अहले सुबह पांच बजे की है, जब मृतका शौच करने के लिये खेत में गई हुई थी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी के एक मक्का के खेत में फसल की सुरक्षा के लिये बिजली का करेंट प्रवाहित किया गया था, जिसके तार में संपर्क हो जाने से उनके पुत्रवधु की मौत हो गई। मृतका का पत्ति दूधनाथ राम रोजी-रोजगार के लिये शनिवार को ही कलकत्ता जाने के लिये निकला, अभी वह अपने गंतव्य को पहुंचा भी नहीं होगा कि अपने पत्नी की मौत की खबर सुनकर रास्ते से ही वापस होने को विवश हो गया। उसे एक सात वर्षीय एकलौता पुत्र सतीश है, जिसकी जिम्मेवारी अब सिर्फ पिता पर रह गई।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि