संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण कौरु धौरु पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध भावी प्रत्याशी सोना देवी, पति बीरेन्द्र सिह पैक्स अध्यक्ष कौरु धौरु ने आपने क्षेत्र का दौरा कर अपने मतदाताओं के बीच अपनी बातें रखी जिनमें उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव जीतने के बाद प्रखंड में कौरु धौरु पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास रहेगा। ग्राम पंचायत कौरु धौरु जो अपने पंचायत के चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए उन्होंने पंचायत के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। पंचायत को आदर्श एवं निर्मल पंचायत के रूप में स्थापना करना, पंचायत के हर वार्ड में स्वक्षता अभियान चलाना, पंचायत के सभी गाँव की गलीयो में रोड लाईट लगाना, हर परिवार को 100 दिन की रोजगार योजना के तहत काम की गारंटी।,हर महीने प्रत्येक वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन करना, पंचायत के सभी वार्ड में नली गली व पीसीसी सड़क का निर्माण कराना। अत्यधिक बरसात के कारण बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा का प्रबंध करना,पंचायत अंतर्गत धार्मिक स्थलो का विकास करना एवं चहरदीवारी करना, पचायत के राशि से पंचायत की विकास समिति का गठन कर गरीब अशहाय बच्चों को पढाना। ग्राम पचायत की एक एक योजनाओं को सार्वजनिक कर पंचायत के लोगो तक पहुचाना। इन सभी कार्यो को कराना हमारा परमकर्तव्य होगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि