- व्यवसायियों ने की अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर में दवा व्यवसाई की हत्या के विरोध में व्यवसायियों तथा मोहल्ले वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित व्यवसायियों और मोहल्ले वासियों ने नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम के समीप सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी। यहाँ बता दें कि रविवार की सुबह करीब 4:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के मौना नीम महावीर मंदिर के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चाकू गोदकर दवा व्यवसाई रघुवर दयाल शर्मा की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और उनका गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजन तथा मोहल्ले वासियों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित व्यवसाई और मोहल्लेवासियों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित व्यवसाय नहीं माने। जिसके बाद थाना अध्यक्ष के द्वारा इसकी सूचना सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को दी गई और मौके पर सदर एसडीपीओ भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा ढाढस बढ़ाया। आक्रोशित व्यवसायियों का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए तथा व्यवसायियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक कदम उठाया जाए। आये दिन दुकानदारों को अपराधियों के द्वारा टारगेट किया जाता है तथा लूटपाट की घटना और अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता है। आक्रोशित दुकानदारों व व्यवसायियों ने करीब 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि