- आंख का ऑपरेशन कराने बक्सर से आया था बुजुर्ग
- पुलिस का दावा- पैर फिसलकर डूबने से हुई है मौत
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के अखण्ड ज्योति आई अस्पताल के समीप सड़क किनारे पानी लगे धान के खेत से 70 वर्षीय वृद्धि व्यक्ति की शव रविवार को बरामद किया गया है।घटना सूचना मिलते ही दरियापुर पुलिस घटनास्थल पहुच कर जनकारी प्राप्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव निवासी 70 वर्षीय जगदीश राय के रूपये में की गयी है। घटना संबंध में बताया जाता हैं कि दो दिन पहले बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव से शिविर के माध्यम से दरियापुर थाना क्षेत्र के अखंड ज्योति आई अस्पताल मस्तिचक में आँख बनवाने आया था। उसके आंखों का ऑपरेशन शनिवार को होने वाला था। लेकिन सुगर लेवल ज्यादा होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका। चिकित्सकों ने वृद्ध को घर वापस भेजने की बात कही। उसके लिए गाड़ी की भी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन के द्वारा की गयी थी। तभी बुजुर्ग कहीं चले गये। ड्राइवर ने उनका करीब दो घंटे तक इंतजार भी किया लेकिन वह बुजुर्ग नहीं आये। तभी रविवार की सुबह बुजुर्ग की शव अस्पताल के पास हीं सड़क किनारे एक धान के खेत से बरामद किया गया। ऐसी आंशका है कि बुजुर्ग का पैर फिसल गया और धान के खेत में गिर गया। जिसमें पानी भी लगा हुआ है। उसमें डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में दरियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि धान के खेत में डूबने से बुजुर्ग मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की इसकी सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि