राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के रसौली निकुंभ टोले में सोमवार की सुबह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृत बच्चा मशरक थाना क्षेत्र के पचरुखवा गांव निवासी पप्पू सिंह का तीन वर्षीय पुत्र हर्षितराज बताया जाता है जो रसौली निकुंभ टोला निवासी शिवकुमार सिंह के यहां ननिहाल में रहता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह हर्षितराज घर से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान में टॉफी खरीदने जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पैर फिसल गया जिससे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। घटना को घंटों बाद जब वह घर वापस नही पहुँचा तो परिजन उसे खोजने दुकान पर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पानी भरे गढे में बच्चे के तैरते शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर पीएचसी पानापुर पहूंचे जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की पुष्टि होते ही पीएचसी में उपस्थित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मृत बच्चा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा