- सांसद सिग्रीवाल ने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता और पुल निर्माण संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को मशरक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के आवास पर पहुंचकर तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार विवेक कुमार पांडेय के परिजनों से मिलकर उसे सांत्वना दी।मौके पर पिता डॉ सीताराम पांडेय और भाजपा नेता बड़े भाई कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय मौजूद रहे। वही उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा से फोन पर बात कर कार्यपालक अभियंता और सवेदक पर पुल के साथ नये पुल के निर्माण में देरी करने और पुराने नहर पुल पर सुरक्षा मानकों का पालन नही करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया।इन लोगों की लापरवाही के चलते आए दिन वहा सड़क दुघर्टना हो रही है जिसमें सैकड़ों लोग मौत के मुंह में चले गए या विकलांग होकर जीवन यापन कर रहे हैं।जिनकी सारी जवाबदेही कार्यपालक अभियंता और संवेदक की हैं। भाजपा सांसद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है, इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही सांसद ने कहा कि मृतक काफी मिलनसार छवि का था। उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि समाज समेत परिजनों को क्षति पहुंची है। गौरतलब हो की 38 वर्षीय विवेक कुमार पांडेय अपने कलकता धनवंतरी मेडिसिन फैक्ट्री से मशरक अपने गांव आ रहें थें कि तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ नहर पुल पर बिना रेलिंग पुल से कार समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए वही उनके साथ कार में शिक्षिका पत्नी ममता पांडेय और दो लड़के और चालक घायल हो गए।जहा से इलाज के लिए मशरक लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर दर्जनों प्रखंड स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी