एकमा नपं की जर्जर सड़क पर जलजमाव से राहगीरों की परेशानी बढ़ी
- गड्ढों में तब्दील सड़क की उपेक्षा से नाराज हैं नगरवासी
के.के.सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। नगर पंचायत की ब्लॉक रोड गड्ढे में तब्दील होने से एक तो पहले से ही राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। वहीं इन दिनों हो रही बरसात के बाद इस जर्जर सड़क पर जलजमाव हो गया है। जिसके बाद लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। विदित हो कि कुछ माह पूर्व कुछ अज्ञात लोग बाजार व नगर वासियों ने बीच सड़क पर नहर पंचायत लिखी एक तख्ती लगाकर व फेसबुक सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करके नाराजगी जताई थी। नगर पंचायत के बाजार वासियों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित ताजपुर व डुमाईगढ़ जाने वाली यह सड़क विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा का शिकार है। एकमा-डुमाईगढ़ सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर हो गई है। गड्ढों में तब्दील इस सड़क का आलम यह है कि जगह-जगह पर सड़क टूट कर इसके पत्थर बिखरे हुए हैं। सड़क फर काफी गड्ढे बन गए हैं। इस सड़क पर जलभराव से संक्रामक बीमारियों जैसे महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। जबकि जर्रर सड़क के चलते बढ़ रही दुर्घटनाओं से आम नागरिकों व राहगीरों में काफी आक्रोश है। इसके अलावा नगर पंचायत बाजार की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर विभिन्न स्थानों पर गड्ढे बन जाने से आम यात्रियों सहित कई बार प्रसव पीड़ा वाली गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के दौरान हिचकोले खाते वाहनों के अंदर ही डिलेवरी हो जाया करती है। एकमा बाजार निवासी दीपक कुमार, श्यामा प्रसाद, सत्येंद्र चौरसिया, विजय शंकर प्रसाद, तारकेश्वर यादव, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश मिश्र, योगेंद्र सिंह, अरुण कुमार यादव, स्वामी नाथ साह, जवाहर यादव, विकास कुमार श्रीवास्तव, जनमेजय जायसवाल आदि का कहना है कि हल्की बरसात के बाद इस जर्जर सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। जबकि इसी सड़क से होकर एकमा बाजार नगर पंचायत कार्यालय, व्यापार मंडल, सीएचसी व प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जाते हैं। जर्जर सड़क पर जल भराव व कीचड़ का साम्राज्य हो जाने से दोपहिया वाहनों के फिसलने की वारदात बढ़ जाया करती है। इसके चलते भी राहगीरों सहित वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी