छपरा डीएम बोले- गरीब कल्याण रोजगार अभियान को सारण में सफल पूर्वक संचालित किया जाएगा
छपरा (सारण)। कोरोना संकट के समय बड़ी संख्या में बाहर से कामगारों के घर वापसी पर उन्हे स्थानीय स्तर पर हीं रोजगार उपलब्ध हो सके इसको लेकर 125 दिनों के लिए एक अभियान के तौर पर गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस अभियान के शुभारंभ के लिए बिहार के खगड़िया जिला के वेल्दौर प्रखण्ड स्थित तेलिहार ग्राम पंचायत का चयन किया गया था। गरीब कल्याण रोजगार अभियान पचास हजार करोड़ की लागत से देश के चयनित छह राज्यो- में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड और उड़ीसा के कुल 116 जिलों में 11 मंत्रालयों के सहयोग से चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत उन जिलों का चयन किया गया है, जहाँ 25 हजार से ज्यादे कामगार बाहर से कोरोना संकट के समय घर वापसी किये हैं। बिहार के 32 जिले के कामगार इस अभियान से लाभांवित होंगे जिसमें सारण जिला भी शामिल है। इस अभियान में 25 तरह के कार्यों को शमिल किया गया है जहाँ रोजगार के बड़े अवसर हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान में स्थानीय स्तर पर स्थायी परिसम्पतियों के निमार्ण के साथ-साथ ग्रामीण विकास के कार्य सम्पन्न होंगे। सभी कार्य गाँवों में मूलभूत सुविधाओं के विकास से जुडे़ हैं। इससे पक्के घर, वृक्षारोपण, पशु शेड, पेयजल मिशन, सड़क निर्माण, पंचायत भवनों का निमाण, फाइवर नेटवर्क के माध्यम से गाँवो में इंटरनेट से के कार्य कराये जाएँगे। इस अवसर पर सारण एनआईसी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरूण, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। यह कार्यक्रम में सभी प्रखंडो से भी पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि वीडियोकाॅफ्रेंसिंग से जुडे़ थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में गरीब कल्याण रोजगार अभियान को में सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी