राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/परसा (सारण)। बराज से छोड़ा गया पानी गंडक नदी में आने के साथ ही जलस्तर चौथी बार बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने व पानी के तेज प्रवाह के कारण एक बार फिर नदी के तटबंध में मरम्मत किया गया रिंग बांध टूट गया। जिस कारण वहां पांच फीट उंचा करीब 700 फीट लम्बा रिपेयरिंग किए गए बांध में करीब 10-15 फीट तक तोड़ने के साथ ही वहां रखा गया सैंड बैग भी बह गया। पानी तेज प्रवाह के कारण बलिगांव, रसूलपुर व दियरा इलाके में पानी प्रवेश कर गया हैं। नदी जलस्तर में करीब ढ़ाई फीट पानी सोनपुर-रेवा पथ से नीचले इलाके में बसे गांवों में पानी भर गया। हालांकि गंडक नदी के पानी के दक्षिण में फ्लो होकर निकलते देख दियारे के बलिगांव, बहलोलपुर, रसूलपुर, मनकीमनमाल, मनकी मनटाल, परसादी दियरा सहित इलाके के लोगों में खास दहशत हैं। बहलोलपुर स्थित हाई स्कूल, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लतरहिया जाने वाले संपर्क पथों पर पानी चढ़ गया हैं। जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय ने परसा के पूर्वी इलाकों में आई बाढ़ग्रस्त इलाकों की स्थिति का जायजा लिया।बाढ़ पीड़ितों को आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया।
सीओ ने बताया कि बहलोलपुर में तत्काल दो नावों की व्यवस्था कराई गई है। ग्रामीणों में मुक्तिनाथ शर्मा, सुशील शर्मा, कन्हैया शर्मा, कृष्णनंदन शर्मा ने बताया कि रिंग बांध टूटने के कारण बलिगांव का वार्ड दो और तीन में पानी घुसने के बाद सोमवार की अहले सुबह के बाद पानी तेजी से बढ़ने के बाद पानी नए इलाकों के वार्ड चार में घरों में घुस गया और वहां स्थित घरों में विधा राय, नरेश राय, कामेश्वर राय, धर्मनाथ राय, सुग्गा राय, सुरेंद्र राय सहित कई लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया हैं। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशानिर्देश के अनुसार बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को संभावित बाढ़ के दौरान बरती जानेवाली सावधानियों से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने छात्रों को बाढ़ के दौरान बाहर नहीं निकलने, बिजली के खंभों के नजदीक नहीं जाने, पानी को उबाल कर पीने की आदि की सलाह दी।बीडीओ ने लोगो से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि