पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना का सीटीएनएस (क्राइम एंड कंट्रोल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम ) प्रोजेक्ट को बेहतर रूप देने के लिए मशरक थाना परिसर में वाईफाई टावर लगाया जा रहा है।इस टावर के लग जाने के बाद नेटवर्क की समस्या खत्म हो जायेगी। अब विभागीय कार्य के साथ-साथ सभी ऑन लाइन कार्य को बेहतर तरीके से कर पायेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली अपडेट हो जायेगा। थाना में वाईफाई सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इसके लिए टावर लगाया जा रहा है। यह कार्य तेजी से चल रहा है। टावर लग जाने के बाद थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों को ऑन लाइन कार्य करने में सहुलियत होगी। साथ ही नेटवर्क नहीं रहने की बहानाबाजी नहीं चलेगी।वही आपकों बता दें कि बीते दिनों पहले बिहार में सारण जिला क्राइम एंड कंट्रोल ट्रेकिंग नेटर्वक सिस्टम में प्रथम स्थान मिला है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा