- चंचलिया पंचायत में 10 तथा माधोपुर में 7 नावों का परिचालन शुरू- सीओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं के मद्देनजर तरैया सीओ ने मंगलवार को 17 नावों का परिचालन शुरू करवाया। कई दिनों से स्थानीय लोगों की मांग हो रही थी की चारों तरफ पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित है। ऐसे में नाव का परिचालन आवश्यक हो गया था। प्राइवेट व सरकारी स्तर पर नाव चलाने की कवायद शुरू हो गई थी। लेकिन आज भौतिक सत्यापन के बाद तरैया सीओ ने 17 नावों के परिचालन की स्वीकृति दे दी। जिसमें चंचलिया में 10 तथा माधोपुर में 7 नावों का परिचालन आज से प्रारंभ हो गया। तरैया सीओ अंकु गुप्ता ने बताई की इन नावों का लॉग बुक खोलते हुए उस पर सरकारी नाव का बोर्ड लगा दिया गया है। ताकि सभी लोग आसानी से नाव से आ जा सकें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि