राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मेन रोड पर स्थित दाउदपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बाइक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान जख्मी महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एकमा की ओर से एक स्कार्पियो वाहन आकर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप रुकी। जिसपर से उतरने के बाद एक अधेड़ महिला सड़क पार रही थी। तभी तेज रफ्तार के साथ जा रही एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दिया। वहीं मौके से किसी तरह से बाइक सवार भाग निकला। घटना के बाद गम्भीर रूप से जख्मी घायल महिला को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से दाउदपुर स्थित एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही प्राथमिक उपचार के दौरान जख्मी महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक अज्ञात मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा