राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मेन रोड पर स्थित दाउदपुर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बाइक के चपेट में आने से एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान जख्मी महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एकमा की ओर से एक स्कार्पियो वाहन आकर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप रुकी। जिसपर से उतरने के बाद एक अधेड़ महिला सड़क पार रही थी। तभी तेज रफ्तार के साथ जा रही एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दिया। वहीं मौके से किसी तरह से बाइक सवार भाग निकला। घटना के बाद गम्भीर रूप से जख्मी घायल महिला को स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सहायता से दाउदपुर स्थित एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद ही प्राथमिक उपचार के दौरान जख्मी महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक अज्ञात मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी