विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। नेपाल के वाल्मीकिनगर बराज से नेपाल द्वारा लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण परसा क्षेत्र के बलिगांव व परसादी दियरा के निचले इलाकों में बसे गांवो के सैकड़ो घर पानी में डूब चुका हैं और लोग सोनपुर-रेवा पथ पर दिघरा के समीप बांध पर टेंट गिरा शरण लेने पर मजबूर हो चुके हैं वही सीओ अखिलेश चौधरी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने बताया कि शाम से समुदाय किचन टेट,लाइट,नाव तिरपाल,इत्यादि की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की जा रही है साथी प्रशासन की टीम लगातार तीन दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है बाढ़ पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और लोगो को सभी राहत सामग्री पहुचाई जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम