विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। जद(यू.)सांसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार विधानपरिषद सदस्य श्री उपेंद्र कुशवाहा को पटना से परसा के रास्ते छपरा जाने के क्रम में जदयू कार्यकताओ परसा स्थित दरोगा राय चौक पर ढोल नगाड़े व गाजा बाजा के साथ फूल माला पहनकर भब्य स्वागत किया साथ ही कुशवाहा समाज के द्वारा तराजू पर लड्डु से भी तौला गया इस दौरान उन्होंने ने चौक पर स्थित पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर डॉ विशाल सिंह राठौर जिला अध्यक्ष, प्रभात कुमार सिंह, राहुल सिंह, असगर अली, संतोष कुमार महतो,भुलान सिंह, अर्जुन सिंह, संतोष शर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकता मौजूद थें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम