नई दिल्ली, (एजेंसी)। घरेलू तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद, 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 884.50 रुपये होगी। देश के अन्य हिस्सों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इतनी ही बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने रसोई सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले क्रमश: जुलाई और अगस्त में 25 रुपये बढ़ाई गई थी। सिर्फ 3 महीने में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 75 रुपये बढ़े हैं।
यह नागरिकों के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के की जेब पर प्रहार है। एलपीजी गैस सिलेंडर की ऊंची कीमतों से लाखों गरीब परिवारों को नुकसान होगा क्योंकि सरकार ने पिछले साल मई में एलपीजी सब्सिडी समाप्त कर दी थी। रसोई गैस सिलेंडर की ऊंची कीमतों से मांग में तेज गिरावट आ सकती है और राज्यों के आंकड़े पहले ही संकेत दे रहे हैं कि एलपीजी की बिक्री घट रही है। सब्सिडी समर्थन के बिना, कई गरीब परिवार वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ हैं। बहुत से लोग पैसे बचाने के लिए उपयोग में कटौती करने की संभावना रखते हैं।
अन्य लोग सस्ते विकल्पों जैसे इलेक्ट्रिक कुकिंग या व्यावसायिक गैस पाइपलाइनों की ओर रुख कर सकते हैं, लेकिन ऐसे विकल्प आबादी की एक छोटी राशि तक सीमित हैं। लगातार महंगाई बढ़ने से ग्रामीण इलाकों के लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे। कीमतों में वृद्धि से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत गरीब परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच को आसान बनाने के सरकार के प्रयास को भी नुकसान होने की संभावना है। पीएमयूवाई के दूसरे चरण की शुरूआत पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
रसोई गैस सिलेंडर की ऊंची कीमतों के अलावा, नागरिक ईंधन की ऊंची कीमतों का बोझ भी उठा रहे हैं। जबकि सरकारी तेल कंपनियों ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती शुरू कर दी है, इस साल की शुरूआत में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की तुलना में कटौती की मात्रा नगण्य है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन