एमएलसी प्रत्यासी मांझी के राम घाट पर पहुंच की विशेष पूजा अर्चना, किया वहां के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित, संध्या में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन के साथ चीनी समानों का उपयोग न करने की दिलाई गई संकल्प
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी के राम घाट पर शनिवार को अनुभव जिंदगी नामक सोशल मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में पहुँच एमएलसी प्रत्यासी सुधांशु रंजन जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण बीमारी से बचने के उपाय तथा सोशल ग्रुप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने को ले हुई चर्चा की साथ ही अनुभव जिंदगी नामक सोशल मीडिया ग्रुप के सौजन्य से आयोजित मैत्री भूजा आमंत्रण में भी लिया भाग। जानकारी के अनुसार अपने एमएलसी चुनाव के तैयारियों के लिए जिले के सभी प्रखण्डों का दौरा कर वहां के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के कार्यक्रम के साथ लगभग 5 बजे संध्या में सुधांशु रंजन सबसे पहले मांझी के पवित्र स्थल राम घाट पर पहुच वहां के विभिन्न मंदिरों स्थापित भगवान का दर्शन करने के साथ ही मंदिर के संत श्री रामप्रियदास जी से मुलाकात कर उनका आशिर्वाद लेने के साथ ही नदियों में सबसे पवित्र नदी गंगा में फुल माला अर्पित किये तथा लोगों की कोरोना महामारी से बचाव व स्वस्थ रहने के लिए भगवान से प्रर्थना की।
मांझी राम घाट के विभिन्न मंदिरों का दौरा करने के बाद श्री रंजन ने इस साल के लगने वाले सबसे लम्बे अवधि में सूर्य ग्रहण से बचाव के लिए आज मंदिर में होने वाले विशेष पूजा अर्चना के लिए मंदिर के संत को गुप्त दान भी दिये ताकि अनुष्ठान से कोरोना व ग्रहण से लोगों की सुरक्षा हो सके। पूजा अर्चना करने के बाद एमएलसी प्रत्यासी ने मांझी प्रखण्ड के आस-पास के विभिन्न पंचायतों से आये जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ वहां के सामाजिक कार्यकाताओं से मिल उन्हें अंग वस्त्र के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिउ विशेष कीट भी प्रदान किये। राम घाट पर उपस्थित मंदिर के संत रामप्रिय दास, जिप सदस्य विजय प्रताप चुन्नू , मांझी के मड़हां पंचायत के मुखिया परमहंस साह गोंड, सरपंच मनोज प्रसाद ने एमएलसी प्रत्यासी सुधांशु रंजन को इस कोरोना महामारी के बीच लोगों के बीच जाकर इसके बचाव के लिए जागरूक करने के लिए उन्होंने धन्यावाद दिया तथा अगामी एमएलसी चुनाव में विजयी होने की शुभकामना दी।
जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के बाद कोरोना महामारी के बीच ही बीते दिनों काश्मीर के लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमले में 20 जवान शहीद हो गए थें। सैनिकों के शहीद होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। साथ ही चीन के प्रति आम जनता में काफी आक्रोश देखा गया। जिसके बाद शनिवार को मांझी के राम घाट पर चीन के राष्ट्रपति सी. जिनपिंग का पुतला दहन किया। चीन से निर्मित एलईडी बल्ब, टीवी, मोबाइल इत्यादी समानों को आग के हवाले किया। मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डीवाइस के चायइनीज एप्लिकेशन के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। वहीं मांझी के जनप्रतिनिधियो के साथ बहुत से युवाओं के साथ महिलाओं ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की कसम खाई तथा देश की अखंडता,एकता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए सेना में बहाल हो कर युवाओं ने देश सेवा करने का प्रण लिया।
आपको बताते चले की लगभग वर्षों से आयोजित हो रहे अनुभव जिंदगी नामक सोशल मीडिया ग्रुप के सौजन्य से मैत्री भूजा आमंत्रण में भी लिया भाग। वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि मांझी के जनप्रतिनिधियो व वहां के सामाजसेवी द्वारा मांझी के राम घाट पर ही हरेक शनिवार को लगभग वर्षों से भूजा पार्टी का आयोजन कर मैत्री सदभाव को बढ़ावा दिया जाता है। जिसकी आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना रहता है।
मांझी के राम घाट पर सम्मानित होने वालों में तारकेश्वर तिवारी, कृष्णा सिंह पहलवान, अरविंद सिंह, अनिल यादव, निरंजन सिंह, सहित दो दर्जन लोगों शामिल थे जिनकों श्री रंजन ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। वहीं उनहोंने कहां की माँझी प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायतों में उनके प्रतिनिधियों को और उनके सदस्यों को इसी तरह उनके दरवाजे पर पहुँच कर सम्मनित किया जाएगा। इस मौके पर मांझी भाग 3 के जिप सदस्य विजय प्रताप चुन्नू जी ने कहा की इस कोरेना संकट में पंचायत के प्रतिनिधि अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं वहीं एमएलसी प्रत्यासी सुधांशु रंजन के इस एक सम्मान से उनके हौसले में चार चांद लग जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा