तालाब में डुुबने से कोपा मजलिसपुर के युवक की मौत, सदमें में परिजन
जलालपुर(सारण)। जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव में तालाब में डूब जाने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है। बताया जाता है कि मजलिशपुर गांव निवासी स्वर्गीय उमेश कुमार बैठक के पुत्र संतु कुमार बैठा (26 वर्ष) गांव के बाहर तालाब में हाथ पैर धोने गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया, आस -पास के लोगों ने देखा तो, उसे निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। और सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की डूबने से उसकी मौत जानकारी आस-पास के लोगों ने परिजनों को दी । इस घटना के कारण परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। परिवार के सदस्यों के समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है और अपने भविष्य को लेकर वह काफी चिंतित वह परेशान हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा