रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिले में बिहार के 10वें मुख्यमंत्री स्व दारोगा प्रसाद राय की 99वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर शहर के दरोगा राय चौक पर अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में विधान पार्षद डॉ विरेन्द्र नारायण यादव, सारण जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति के साथ जिला के वरीय पदाधिकारी गणों ने भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान विधान पार्षद डॉ विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा प्रसाद राय मुख्यमंत्री के तौर पर बिहार की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने यह कहा कि दारोगा बाबू आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सारण क्षेत्र की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका भाषण बिहार के लोगों को काफी पसंद था क्यूंकि वे जात पात से उपर सर्व समाज की बात करते थे. मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने बिहार के शैक्षणिक, सामाजिक और अर्थव्यवस्था को सुदृढ किया. वर्तमान युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेने की जरूरत है.
वहीं जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व0 दारोगा प्रसाद राय ने 1942 में स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था, वे गरीबों के मसीहा थे। बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभाकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला। उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया। मंत्री रहते हुए स्व दारोगा प्रसाद राय द्वारा ही सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था। दारोगा प्रसाद यादव के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोकप्रिय नेता थे जो जन समस्याओं को लेकर बराबर अधिकारियों से मिलते रहते थे और उन समस्या के हल होने तक उसकी समीक्षा भी किया करते थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी