राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सरकार द्वारा चलाये जा रहै कोविड 19के टीकाकरण अभियान मे आज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे जन सैलाब उमड़ आया।लोग सुबह सात बजे से ही आधार कार्ड लेकर अपने अपने केन्द्रो पर जाते दिखे।डुमरी पंचायत के शीतलपुर प्राथमिक विद्यालय पर करीब ढाई सौ लोगो को टीका लगाया गया। इस टीका महाअभियान मे आधी आबादी ने भी बडे़ जोशोखरोश से हिस्सा लेकर टीका अभियान को सफल बनाया।वही माधोपुर पंचायत के माधोपुर गाँव की कुछ महिलाये नाव से टीका लेने विभिन्न केन्दों पर पहुची। नाव से टीका लगवाकर घर को जाती माधोपुर गाँव की साहसी महिलाये। ये तस्वीर सरकार के मुहँ पर बडा़ तमाचा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम