राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड में बारिश तथा बाढ़ की पानी ने तहलका मचा दिया है.दर्जनों गांव के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं पर उनकी सुधि लेने सरकार का कोई पदाधिकारी नही जा रहा है. वहीं प्रखण्ड के लगभग एक दर्जन स्कूलों में पानी घुस गया है। जिसे पठन-पाठन ठप व बाधित है। अगौथर सुंदर पंचायत के सबसे निचली सतह पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर लगभग चार फीट गहरे पानी में डूबा है। जिसे वहां पठन-पाठन पूर्ण ठप है। स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करने गए शिक्षकों को कमर भर पानी पारकर जाना पड़ा। वहीं स्कूल में अजगर तथा विषैले सांपों को देखकर शिक्षकों के रोंगटे खड़े हो गए। जैसे तैसे स्कूल की छत पर झंडोत्तोलन किया गया। उसके बाद से स्कूल में जाने की हिम्मत किसी की नहीं हो रही है। वही घोघारी डबरा नदी का बांध टूटने से टापूनुमा हुए डुमरी छपिया के विक्रमादित्य सिंह के टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी पठन-पाठन ठप है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला लौंवा में पानी लगा हुआ है। जिससे गांव के ही ललन राय के दालान में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय फेनहरा गद्दी उत्तर टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छपिया बिंद टोली, कन्या प्राथमिक विद्यालय केरवां, शांति रमन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सढ़वारा, प्राथमिक विद्यालय केरवां चौठई टोला, प्राथमिक विद्यालय बेला उत्तर टोला, नवसृजित मध्य विद्यालय लौंवा, बेसिक स्कूल केरवां तथा बेसिक स्कूल डोईला के कैंपस में एक से डेढ़ फीट पानी जमा है। जिससे पठन-पाठन बाधित है। प्रखंड में डबरा नदी का बांध जगह-जगह टूट जाने, कुछ जगहों पर पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाने तथा अत्यधिक बारिश होने से खासकर स्कूलों की ऐसी स्थिति हो गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम