मशरक में अवैध शराब के साथ कोल्ड ड्रिंक विक्रेता गिरफ्तार
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार पर थानाध्यक्ष ने कोल्ड ड्रिंक्स के दुकान पर अवैध शराब के साथ दुकानदार को शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डुमरसन बाजार पर अवस्थित कोल्ड ड्रिंक दुकानदार ठंडा की आर मे अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। गश्ती दल के साथ शनिवार की शाम मौके पर पहुंचे और दुकानों की तलाशी लेने पर एक दुकान से पांच लीटर देशी शराब और बाइस पैक 180 एमएल फ्रूर्टी पैक बरामद किया गया। साथ ही कोल्डड्रिंक दुकानदार डुमरसन निवासी स्व रामजीत साह के पुत्र देवनारायण साह को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध रुप से शराब बिक्री के विरुद्ध मशरक थाना पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से अवैध शराब व्यवसायी में हड़कंप मच गया है। वही शनिवार की शाम जिले से आयी शराब खोजी श्वान दस्ता ने थाना क्षेत्र के एक दर्जन जगहों पर अवैध शराब के लिए छापेमारी अभियान चलाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी