नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द गांव में गुरुवार की बीते रात्रि सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला मुन्ना साह की पत्नी ममता देवी बताई जाती है। परिजनों का कहना है कि मृतक के दो छोटी बच्ची है।खाना खाकर बच्चों के साथ सोने चली गई, तकिया के अंदर करैत सर्प छुपा हुआ था, जैसे ही अपना सर तकिया के पास रखी सर्प गर्दन में दंश लिया। परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे कि महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दि। इनके मौत से परिजनों में कोहराम मच गई, सबके रोने चीत्कारने से गांव में मातम सा छा गया। इस दौरान मुखिया पति बसंत सिंह, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, पूर्व मुखिया अखिलेश राय, कुलदीप महासेठ, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, समेत सैकड़ो ग्रामीण पहुँच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।



More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द