राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चंचलिया दियरा इलाके में नाव से जा रहे कुछ लोगों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की रात्रि करीब 7:30 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। कई गांवों में लोग नाव के सहारे आ-जा रहे हैं। चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि चंचलिया दियरा के कुछ लोग नाव से घर जा रहे थे इसी दौरान कुछ लोगों ने नाव पर बैठे व्यक्तियों को घेर कर मारपीट करने लगे। इस घटना में चंचलिया निवासी मेवालाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें रेफरल अस्पताल तरैया में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफरल कर दिया गया। वही मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी बर्चसव को लेकर तीन-चार राउंड गोली चलाई गई। हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन गोली चलने की बात को सिरे से खारिज कर रही है। बाढ़ से घिरे होने के कारण पुलिस भी घटना स्थल पर नहीं पहुच पाई है। वही घायल पक्ष द्वारा तरैया थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा