- रक्षाबंधन के दिन सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पटना में चल रहा था इलाज
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व तरैया निवासी 68 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेताजी का शुक्रवार की सुबह पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। तरैया में रक्षाबंधन के दिन बाइक की ठोकर से नेताजी गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसके बाद उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां दो दिन पूर्व ही उक्त अस्पताल से उन्हें रुबन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया। उनकी निधन की खबर सुनकर तरैया क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिहार विधानसभा में सतारूढ दल के उपमुख्य सचेतक व तरैया विधायक जनक सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, पूर्व प्रमुख शशिभूषण सिंह, अनिल सिंह, समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेताजी का निधन राजनीति जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व वाइपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि उनके निधन की खबर सुन मुझे गहरा आघात पहुचा है। सांसद सिग्रीवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिंह उर्फ नेताजी समाज सेवा में दिन रात लगे रहते थे। ये घटना मेरे लिए निजी क्षत्ति है। प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें और ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य तथा शक्ति दे। मौके पर सैकड़ों जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा