नई दिल्ली, (एजेंसी)। नई दिल्ली के आजादपुर में एक चिट फंड कपंनी ने कई लोगों को चूना लगाया है। बता दें कि यह कंपनी गरीबों के इनवेस्टमेंट कराती थी और जैसे ही अवधि पूरी होती वैसे ही ब्याज समेत गरीबों को उनका पैसा लौटा देती थी। यह सिलसिला करीब 25 सालों तक चला। गरीबों का भरोसा जीतने के बाद कई लोगों ने इस कंपनी में अपने जीवन भर की कमाई इनवेस्ट की। जानकारी के लिए बता दें कि, रकम दोगुना करने का झासा देकर कंपनी कई लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी है और आॅफिस पर ताला लटका दिया है।
कई लोगों को शिकायतों के बाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चाय की दुकान चला रहे शख्स की पत्नी प्रेमवती ने बताया कि आजादपुर के निकिता टावर पर एक कमर्शल कॉम्पलेक्स में वसुंधरा ग्रुप नाम का आॅफिस है। वहां से कपंनी का एक प्रतिनिधि हर दिन उनसे 10 रुपये ले जाती और 100 दिन पूरे होने के बाद उन्हे 100 रुपए लौटा देती थी। निवेशकों का भरोसा बढ़ने से कंपनी को काफी फायदा हो रहा था। कपंनी ने एक स्कीम शुरू की और कहा कि, 4 सालों के अंदर रकम दोगुनी होगी। रकम दोगुनी का झासा देने के चक्कर में कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में डिपॉजिट का दी। बता दें कि इस कंपनी में कई दिनों से ताला लगा हुआ था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या