नई दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी को लेकर अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चिदंबरम पर पलटवार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नकवी ने कहा कि कंट्री सेहत के वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना रही है, कांग्रेस सियासी फ्रस्टेशन का रिकॉर्ड बना रही है। इनके पास न तर्क है न तथ्य। ये समझें कि सियासत सामंती जमींदारी नहीं बल्कि सियासी भागीदारी का नाम है। आपको बता दें कि मोदी सरकार पर हमला करते हुए चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को अपने इस कदम के उद्देश्यों तथा चार साल की अवधि के दौरान छह लाख करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र करने के मुख्य लक्ष्य के बारे देश को बताना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन संपत्तियों की पहचान एनएमपी के तहत की गई है, उनसे मौजूदा समय में भी कोई न कोई राजस्व जरूर मिल रहा होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण