अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बंगरा स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय का निरीक्षण मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने शिक्षण व्यवस्था को देखा। शिक्षकों ने विद्यालय भवन व संसाधन की कमी के बारे मे विस्तार से बताया। इसके अभाव मे यह विद्यालय सुविधा विहिन व मजबूर बन गया है। लेकिन यहां के शिक्षको ने अभाव को भी अवसर मे बदल दिया है। राजकीय सर्वोदय विद्यालय में करीब 500 छात्र छात्रा हैं। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व कमजोर तबके के बच्चियों की पढ़ाई के लिए यह सुविधाजनक व सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है। यहां मजदूर मजदूरी करके भी सीमित संसाधन में अपने बच्चियों को कम से कम इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करा लेते हैं। विधायक ने प्राचार्य जगलाल राय की व्यवस्था को देखकर काफी प्रभावित हुए। विद्यालय की व्यवस्था की कमियों के बारे मे प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से बात की मौके पर शिक्षक जीतेन्द्र जी, संतोष सिंह, शिल्पी सिंह, विनय कुमार, विजय यादव, धर्मेंद्र यादव मदन यादव गोपाल राय,सहित कई अन्य भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा