संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षक कभी सेवानिबृत नहीं होते,बल्कि ताउम्र शिक्षा का अलख जगाने को लेकर प्रयासरत रहते है। उक्त बाते एचएम प्रदीप कुमार ने शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदलाल टोला के शिक्षक हीरालाल प्रसाद राय के सेवानिबृति के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित बिदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कही।बिदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिबृत शिक्षक को अंगवस्त्र, शॉल,छाता, धार्मिक पुस्तकें, डायरी, पेन आदि सामग्री देकर सहकर्मियों ने सम्मानित किया। समारोह के दौरान सीआरसीसी आबिद हुसैन ने अवकाशप्राप्त शिक्षक के सेवाकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उक्त शिक्षक की नियुक्ति शारीरिक शिक्षक के पद पर हुई थी। जो इस विद्यालय में नौ वर्षो तक अपना सेवा दिए। इस दौरान सभी शिक्षकों के साथ मधुर व्यवहार,आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना इनकी नियमित कार्यशैली में शामिल रहा। मौके पर विद्यालय के एचएम प्रदीप कुमार,हरेंद्र प्रसाद सिंह, कुमारी ललिता सिंह, आबिद हुसैन, रविन्द्रनाथ शर्मा, मनोज प्रसाद, मनोज कुमार प्रसाद, शहाबुदीन, भरत कुमार, स्थानीय उपमुखिया नंद किशोर सिंह, राजवंशी सिंह, शकील अहमद सहित दर्जनों शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा