उसरी सीएसपी व दुकान में चोरी मामले में चार गिरफ्तार
- दो लैपटॉप व चार मोबाइल भी पुलिस ने किया बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के उसरी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र व मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने चोरी के दो लैपटॉप व चार मोबाइल बरामद किया। बता दें कि रविवार को उक्त सीएसपी केंद्र व दो दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद सीएसपी संचालक शाह आलम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक शिकायत प्रतिवेदन तरैया थाने में दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में चोरी में संलिप्त पानापुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी वीरेंद्र भगत के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रवि के निशानदेही के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त अन्य तीन युवकों में उसरी के भरत राय के पुत्र मनु राय, नवरत्नपुर निवासी भरत भगत के पुत्र धर्मवीर कुमार भगत, प्रेमन भगत के पुत्र रंजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने धर्मवीर व रंजीत के घर से दो लैपटॉप व चार पुराने मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस गिरफ्तार चोरों से गहनता से पूछताछ की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा