राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पंचायत निकाय विधान पार्षद के भावी प्रत्याशी सह यूथ आइकॉन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद नेता सुधांशु रंजन ने सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर में पुजा अर्चना की। जहां विधान परिषद् चुनाव में जीत हासिल एवं आसन्न पंचायत आम चुनाव में संभावित विजयी प्रत्याशी के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों का वोट के रूप में आशिर्वाद पाने के लिए बाबा हरिहरनाथ से प्रार्थना किया। इसके पहले सुधांशु रंजन का सोनपर क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही उनके कार्यकत्र्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेज तेजस्वी व लालू यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। युवा वर्ग में सुधांशु रंजन के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
नयागांव व परसा में सुधाशु रंजन ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पंचायत निकाय विधान पार्षद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने हरिहरनाथ कर वापस लौटने के क्रम में बाबा साहब डाॅ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान राजद के जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर भारती अध्यक्षता करते हुए नयागांव अंबेडकर चौक, परसा के विभिन्न स्थानों पर लगें बाबा साहब डाॅ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान वे कुछ लोगों की समस्यों को सुन उसका निराकरण भी कराया।
मढ़ौरा विधायक से एक माह बाद परसा में सुधांशु रंजन से हुई मुलाकात, राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रसिद्ध हरिहर के बाबा हरिनाथ के दरवार से पुजा अर्चना कर वापस आने के दौरान सुधांशु रंजन परसा बाजार पहुंचे, जहां मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र राय से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटा से अधिक समय तक बातचीत हुई। इस दौरान जिले की राजनीतिक स्थिति पर भी बातें हुई। बताया जा रहा है कि मढ़ौरा विधायक करीब एक से प्रवाश पर थे। बीते दिनों ही छपरा आयें। तो पहली मुलाकात सुधांशु रंजन से हुई है। वहीं विधायक ने सारण के त्रिस्तरीय विधान परिषद् के चुनाव में सुधांशु रंजन की जीत सुनिश्चत कराने विस्तार से चर्चा की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा