छपरा (सारण)। छपरा से एक सनसनी भरी खबर आ रही है जहां मृतक प्रेमी के परिजनों ने उसके प्रेमिका तथा परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा की मृतक प्रेमी की हत्या के इरादे से उसे जहर देकर पानी भरे गढ्ढे में फेंका गया है। जब प्रेमी के परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मामला सारण जिला के मढौरा और मुफस्सिल थाना से जुड़ा हुआ है। प्रेमी के परिजनों की माने तो उनके लड़के को लड़की ने अपने घर बुलाया जहाँ प्रेमिका के परिजनों ने उसकी पिटाई की और जहर खिला दिया। पिटाई और जहर से बेसुध प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने घर से कुछ ही दूर एक पानी भरे बड़े गढ्ढे में फेंक दिया जिसकी सूचना उसी गाँव मे रहने वाली प्रेमी की मौसी को मिली तो वह मौके पर पहुंची और प्रेमिका के परिजनों के विरोध के बाद भी बेहोश प्रेमी को लेकर मढ़ौरा अस्पताल पहुंची जहाँ से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया लेकिन प्रेमी ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मृतक प्रेमी छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहिया निवासी तारकेश्वर शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र पप्पू शर्मा है जिसे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया की रहने वाली युवती से प्रेम हो गया था। मृतक पप्पू शर्मा की मौसी की शादी बरदहिया में ही हुई थी और मौसी के घर आने जाने के क्रम में उसकी आंखें बरदहिया निवासी बंशी शर्मा की पुत्री से चार हो गई थी। हालांकि पुलिस इस मामले में ठोस जानकारी के बिना अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन परिजनों की माने तो एलएसडी की श्रेणी में आता दिखाई दे रहा है यह मामला। यानी लव सेक्स और धोखा।
मृतक का भाई


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा